जंडियाला गुरु/कुलजीत सिंह : जंडियाला गुरु के जीटी रोड पर स्तिथ गिल एंड कंपनी के पेट्रोल पंप पर 11 मई को तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने तेल डलवाने के बहाने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सुभाष चंद निवासी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से करीब 19100 रुपए हथियार की नोक पर छीन कर फरार हो गए थे। इस सबंध में जंडियाला पुलिस द्वारा अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह द्वारा इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों की पालना करते हुए डीएसपी जंडियाला गुरु सुखविंदर पाल सिंह द्वारा द्वारा तकनीकी जांच के लिए एसएचओ जंडियाला सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया। साइबर सेल की मदद से इस मामले में शामिल हरजिंदर सिंह निवासी मंगिया खोदे डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर, बिक्रमजीत सिंह उर्फ मोनू निवासी पंडोरी वड़ैच थाना कंबो और अमृतपाल सिंह निवासी पंडोरी वड़ैच थाना कंबो को काबू कर आरोपी हरजिंदर सिंह और एक 32 बोर पिस्तौल, 2 जिंदा रौंद, बिक्रमजीत सिंह से एक चोरी का बजाज मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ चल रही है, जिसमे और वारदातों के ट्रेस होने की संभावना है।
|