पठानकोट/अजय सैनी
बीते कल मोहल्ला पेपर वाला में पुलिस की ओर से जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। इसके तहत आज पुलिस ने मोहल्ला ढाकी में भी शारदा नामक महिला को किया काबू किया। इस संबंधी जानकारी दते हुए एएसपी सिटी शुभम अग्रवाल ने बताया की डिविजन नंबर- दो पुलिस की ओर से ढाकी और पिपला वाला मोहल्ले में चल रहे चकले (जिस्मफरोसी के धंधे) पर गुप्त रूप से छापामारी करते हुए दो महिलाओं के साथ एक पुरुष पर मामला दर्ज किया है।
एएसपी अग्रवाल ने बताया एसएसपी पठानकोट के दिशा-निर्दशों के तहत आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि एसएचओ डिविजन नंबर- दो मंदीप सल्गोत्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि संजू उर्फ खौंचा निवासी पिपलां वाला मोहल्ला ने अपने घर को ज्योति निवासी गांधी नगर जम्मू को किराए पर दिया हुआ है, जोकि विगत कई महीनों से जिस्मफरोसी का धंधा करती है। इस पर पुलिस की छापामारी के दौरान एक महिला और पुरुष को एतराज योग्य हालत में पकडा, वहीं 4 व्यक्ति और 2 महिलाएं घर के बाहर बैठे हुए थे। उक्त दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के बाद पुलिस को सूचना मिली है कि इस तरह का धंधा ढाकी में भी चल रहा है, जिसमें शारदा निवासी ढाकी जोकि महिलाओं व लड़कियों को घर बुलाकर पैसों की आड़ में जिस्मफरौसी का धंधा करवाती है। पुलिस पार्टी ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की तो वहां पर ७ महिलाएं बैठी हुई मिली। वहीं, एक कमरे में युवक और युवती एतराज योग्य हालत में मिले। शारदा के खिलाफ भी उक्त एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि ढाकी में पकड़ी गई महिला शारदा का पिछला अपराधिक रिकार्ड भी निकाला जा रहा है तथा इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
|