करनाल, (डा. हरीश चावला)- भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन पर देश की बहनों को एक तोफहा देने का काम किया है। इस पावन पर्व पर रसोई गैस के दामों में 200 रुपए प्रति सिलैंडर की छूट देने का फैसला लिया है। इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस में 400 रुपए की सब्सिडी देने का भी फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि देश की मातृशक्तियों को रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपहार देने का काम किया है। सरकार द्वारा उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपए की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपए की छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय अत्यंत प्रंशसनीय एवं जन कल्याणाकारी है।
मीना चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रसोई गैस की कीमत में भारी कटौती का निर्णय लेने तथा अतिरिक्त 75 लाख नए उज्जवला कनैक्शन को मंजूरी की सौगात देने का अनौखा कार्य किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं। इस समय सरकार ने मंहगाई पर अंकुश लगाने का काम किया है। इस फैसले से बहनों को सीधा फायदा होगा और रसोई के खर्च में कमी आएगी।
|