चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा पंजाब सरकार की तरफ से क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करते जीटी रोड टू चावा-समराला वाया रूपा, बगली, दहेरू रोड को मजबूत किया जाएगा।
पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह हलका खन्ना और समराला का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अधिक यातायात वाला मार्ग है जो हलका खन्ना को हलका समराला से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ को 481.15 लाख रुपए की अनुमानित लागत से मजबूत करने का काम जल्द ही शुरू किया जा रहा है।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इस सडक़ की कुल लंबाई 4.40 किमी और चौड़ाई 5.50 मीटर है। उन्होंने कहा कि यह सडक़ जीटी रोड (एनएच-44) और चावा-समराला रोड (ओडीआर-56) को आपस में जोड़ती है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह सडक़ पंजाब सरकार की 5054 आरबी-10 योजना अधीन मंजूरी हो चुकी है और सडक़ का काम पूरा होने के बाद 5 साल का रख-रखाव भी इस परियोजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और टैंडर अलॉट होने के बाद यह प्रोजैक्ट 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की ग्रामीण सडक़ों को शहरों से जोडऩे वाली सडक़ों को मजबूत करने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।
|