Wednesday, September 27, 2023
ई पेपर
Wednesday, September 27, 2023
Home » बांकेबिहारी मंदिर में बच्चे और बूढ़े न आएं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर प्रबंधन ने जारी की एडवायजरी

बांकेबिहारी मंदिर में बच्चे और बूढ़े न आएं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर प्रबंधन ने जारी की एडवायजरी

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

मथुरा (उत्तम हिन्दू न्यूज): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने एक बार फिर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन जारी की है। इसमें भीड़ के दबाव को देखते हुए श्रद्धालुओं को हिदायत दी है वह मंदिर में अपने साथ बुजुर्ग, बच्चों और दिव्यांग को न लाएं। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने कहा है कि गर्मी के समय व्रत रखने से महिलाओं का स्वास्थ्य खराब हो जाता है, इसलिए वह चिकित्सक से परामर्श लेकर ही आएं। प्रबंधन ने किसी भी प्रकार का बैग एवं कीमती सामान मंदिर में न लाने की सलाह दी है।

प्रबंधन ने चेताया है कि श्रद्धालु लपकों और असामाजिकतत्वों से सावधान रहें। मंदिर के अंदर जेबकतरों और मोबाइल चोर भी सक्रिय रहते हैं। श्रद्धालुओं को निर्धारित द्वार से ही मंदिर में प्रवेश और निकास मिलेगा। जूता-चप्पल के लिए सभी प्रवेश मार्गों पर जूता घर बनाए गए हैं। यहां जूता-चप्पल उतारकर ही श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ेंगे।

बीते वर्ष ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात दो बजे मंगला आरती के दौरान भीड़ अधिक होने से दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी, कई की तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में इस बार भीड़ नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है। मंदिर प्रबंधक ने बताया कि अधिक भीड़ की संभावना को देख एडवाइजरी जारी की गई है। ज्यादा भीड़ में किसी के गुम होने पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि श्रद्धालु अपने परिजनों की जेब में पता और फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें। ताकि परिजनों से बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सके।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd