बठिंडा/मनीश जिंदल : बठिंडा के गणेश नगर स्थित गली नंबर 6 के बच्चों की तरफ से बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके कनाड़ा से गोल्डी ने विशेष तौर पर शिरकत की और बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। इस दौरान सबसे पहले बच्चों की तरफ से केक काटा गया। उसके उपरांत बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गेम्स में भाग लिया गया और गेम्स में विजेता रहने वाले बच्चों को उपहार भेंट किए गए। इसके अलावा सभी बच्चों को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए। इस दौरान जहां बच्चों की तरफ से पंजाबी गानों पर डांस किया गया और वहीं लड़कियों की तरफ से बोलियां, गिद्दा पेश किया गया। इस मौके रणजीत सिंह, कमल राय बांसल, मुकेश गर्ग, आशु, कमलकांत, रुपिंदर कौर, चारु बांसल, जसवीर कौर, सोनिया, रेखा, मेनिका, अनिता, गुरसुख कौर, कनवी, हर्षिता, भाविका, देव, बुवन, ध्रुव आदि हाजिर थे।
|