रादौर, (नीतीश जोगी)- जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व वासो के सौजन्य से राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाचरोन में स्कूली बच्चों को घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा जल संचयन एवं खुले चल रहे नलों पर टूटी लगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल अध्यापक विपिन सिंगला ने की। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने स्कूली बच्चों से हाथ उठाकर पानी की स्थिति जांची। जिस पर सभी बच्चों ने हाथ उठाकर बताया कि सभी के घरों में पानी की टूटी है। उन्होंने बच्चों से कहा कि पानी का जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करें और उसके पश्चात टूटी अवश्य बंद करें ताकि पानी व्यर्थ ना बहे। जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों व ग्रास रूट वर्कर्स को भी को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। इस अचसर पर रजनी गोयल ने कहा कि समिति के सदस्यों का कर्तव्य है कि प्रत्येक घर तक जलापूर्ति हर परिवार के लिए सुनिश्चित करें साथ ही जलापूर्ति के प्रबंधन में महिलाओं और कमजोर वर्गों की भूमिका को बढ़ावा दें।
|