दीनानगर/आनंद : पंजाब सरकार द्वारा स्वैनिधि योजना के अंतर्गत फेरी तथा रेहड़ी वालों समेत घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए तीन चरणों में 10 से लेकर 50 हजार तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है। जिसके चलते लाभपात्रों को अपने कागजात नगर कौंसिल दफ्तर में जमा करने की अपील की गई है। इसी के चलते कौंसिल के कार्य साधक अफसर किरण महाजन की तरफ से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कौंसिल दफ्तर को शनिवार तथा रविवार को लोगों के कागजात जमा करने के लिए खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं। लाभपात्री अपने कागजात लेकर नगर कौंसिल दीनानगर में शनिवार और रविवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
|