अमृतसर/दीपक मेहरा : खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल के स्पोर्टस कोच व पीटी द्वारा अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे आए पिता से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में हका पश्चिमी विधायक डा जसबीर संधू ने भी उक्त अध्यापकों खिलाफ कारवाई करवाने का आश्वासन दिया है। वहीं स्कूल प्रबंधकों द्वारा उक्त अध्यापकों खिलाफ जांच करने के लिए मैनेजमेंट को शिकायत भेज दी गई है। अभिभावक उपकार सिंह ने बताया कि उसकी बेटी निमरतपाल कौर चौथी कक्षा व सहजदीप सिंह दुसरी कक्षा में पडते है। वह रोजाना की तरह जब शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे गया तो उसने स्कूल के अंदर खड़ी मैडम से बारिश के कारण अपने बच्चों को आगे तक ले जाने का आग्रह किया। उसने बताया कि अभी उनकी मैडम के साथ बातचीत हो ही रही थी कि वहां स्कूल के सपोर्टस से संबंधित कोच गुरप्रीत सिंह व पीटी अध्यापक जसबीर सिंह ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए उसे मोटरसाइकिल से जबरदस्ती उतारकर उसे पीटते हुए स्कूल के अंदर ले जाने लगे। उसने बताया कि वहां पर मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें छुड़वाया। उन्होंने नेउक्त अध्यापकों की लिखित शिकायत कंटोनमेंट पुलिस को देने के साथ साथ स्कूल प्रिंसिपल को भी कारवाई हेतु दी गई है।
इस संबंधी प्रिंसिपल अमरजीत सिंह ने बताया कि उक्त अध्यापकों द्वारा ऐसी हरकत निंदनीय है। वह इसकी जांच के लिए अभिभावकों द्वारा दी गई शिकायत मैनेजमेंट तक पहुंचा कर जल्द जांच कर एक्शन लेंगे। इस संबंधी एएसआई शाम सुंदर ने बताया कि अभिभावकों द्वारा उन्हें शिकायत दी गई है, जिसकी जांच के बाद वह बनती कार्रवाई करेंगे।
|