लुधियाना/विशाल ढल्ल – कीड़े वाली मिठाई की वायरल हो रही वीडियो को लेकर आज लुधियाना हलवाई एसोसीएशन की ओर से साइबर सेल लुधियाना सराभा नगर में आज शिकायत दर्ज करवाएगी गई। जिसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें लुधियाना की मिठाई की दुकान का नाम लेकर उन्हे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जबकि यह वीडियो पंजाब के किस बाहर के राज्य की है। जिसको लेकर पंजाब हलवाई एसोसिएशन की ओर से सख्त नोटिस लिया गया और इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा के हम वीडियो को एडिट कर के उन्हें बदनाम करने वालों पर मानहानि का दावा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें भरोसा दिया है कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर साइबर सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा के पवन कुमार की ओर से हमें शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
|