Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » अमृतसर में पाक ड्रोन द्वारा गिराई गई नशीले पदार्थों की खेप बरामद

अमृतसर में पाक ड्रोन द्वारा गिराई गई नशीले पदार्थों की खेप बरामद

जालंधर (उत्तम हिन्दू न्यूज): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की संयुक्त घात पार्टी ने मादक पदार्थों की तस्करी का पाकिस्तान के एक और नापाक प्रयास को नाकाम करते हुए शुक्रवार रात को लगभग दो बजकर पचास मिनट पर अमृतसर जिले के गाँव राई से ड्रोन द्वारा गिराई गई साढे पांच किलो हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रात लगभग दो बज कर पचास मिनट पर गांव राई के बाहरी इलाके में ड्रोन की हल्की भनभनाहट और खेप गिराने की आवाज़ सुनाई दी । उन्होने बताया कि क्षेत्र की तलाशी के दौरान, सैनिकों ने एक खेत से संदिग्ध नशीले पदार्थों के 05 पैकेट की एक बड़ी खेप बरामद की जिसका कुल वजन साढे पांच किलो है। खेप के साथ एक लोहे की अंगूठी भी बंधी मिली।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd