Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » गुजरात के खेड़ा में नूंह जैसी हिंसा की साजिश, शिव यात्रा पर पथराव, अब तक 11 गिरफ्तार

गुजरात के खेड़ा में नूंह जैसी हिंसा की साजिश, शिव यात्रा पर पथराव, अब तक 11 गिरफ्तार

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

खेड़ा (उत्तम हिन्दू न्यूज) : गुजरात के खेड़ा जिले में शिवजी की सवारी पर पथराव हुआ था। घटना ठासरा के राम चौक इलाके की थी, जिसमें श्रावण मास के आखिरी दिन शिव यात्रा निकल रही थी, इसी दौरान दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए और पथराव शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है। ठासरा हिंसा मामले में अब तक कुल 11 लोग गिरफ्तार किये गए हैं। हरियाणा के नूंह में भी निकाली गई शोभायात्रा दौरान इसी तरह पथराव किया गया था।

पुलिस कांस्टेबल की शिकायत के अनुसार, मोहम्मद अबरार रियाजुद्दीन सैयद, लकेत अली, आदिल सैयद मोहम्मद अमीन मंसूर अली और तकरीबन 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मुस्लिमों की शिकायत में 1000 से 1500 लोगों की हिंदू भीड़ के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इन पर आरोप है कि इन्होंने मुसलमानों की संपत्ति और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया है।

इससे पहले बीते महीने ही हरियाणा के नूंह से ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां निकली हिंदू संगठनों की धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा और पथराव हुआ था। इस दौरान खेड़ला चौक के पास स्थित मकानों तथा दुकानों के साथ-साथ नल्हड़ स्थित शिव मंदिर के पास अरावली पहाड़ी के एक सिरे पर पत्थर एकत्र कर रखे गए थे। दो दिन पहले ही डंपर में लादकर पत्थर चौक के पास लाए गए थे। यह पहला मौका था जब धार्मिक यात्रा के दौरान यहां पथराव किया गया था। इसके बाद दिल्ली की जहांगीर पुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकली धार्मिक यात्रा में विशेष धर्म के युवकों द्वारा छतों से पथराव किया था।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd