Wednesday, September 27, 2023
ई पेपर
Wednesday, September 27, 2023
Home » पार्टी देख कर नहीं, प्रतिस्पर्धा के आधार पर आबंटित हो रहे ठेके : देश राज ठाकुर

पार्टी देख कर नहीं, प्रतिस्पर्धा के आधार पर आबंटित हो रहे ठेके : देश राज ठाकुर

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

बिलासपुर/सुमन डोगरा : कांग्रेस पार्टी सदर मण्डल अध्यक्ष देश राज ठाकुर ने बिलासपुर सदर के भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल पर पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि जम्वाल अभी भी भाजपा नेताओं के चेलों व चहेते ठेकेदारों की सभी विभागों में सभी प्रकार के ठेकों को बिना किसी प्रतिस्पर्धा के देने की वकालत कर रहे हैं। शायद उन्हें नहीं लग रहा है कि अब सरकार बदल गई है और अब ठेकों का आबंटन किसी पूर्व मुख्यमंत्री की तरह टेलेफोनिक आदेशों पर नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा के आधार पर ही मिल रहा है। देश राज ठाकुर ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के समय में रातों-रात छोटे से बड़े भाजपा कार्यकर्ता अधिकांशतया ठेकेदार बन गए थे और पूरे ५ वर्ष तक उस समय के भाजपा विधायकों व मंत्रियों के आदेशों के आधार पर केवल भाजपा से संबन्धित लोगों को ही ठेके दिये गए और सरकारी समान का कार्य आदि ठेके पर देकर उन्हें लखपति व करोड़ पति बनाने अथवा सरकारी खजाने को लुटवाने की व्यवस्था की गई थी। देश राज ने तंज़ कसते हुए कहा कि उस समय की इस सारी व्यवस्था का त्रिलोक जम्वाल को तो अच्छी तरह पता व अनुभव होना चाहिए क्योंकि पिछले ५ वर्षों तक वह मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार के पद पर सरकार के सर्वेसर्वा के रूप में प्रतिष्ठित थे। देश राज ठाकुर ने कहा कि अब जब से कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार सत्ता में आई है, ठेके सरकार की सिफारिश या ठेकेदार की पार्टी व शक्ल देख कर नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा के आधार पर आबंटित होते हैं। पुरानी बिगड़ी आदतों के कारण यदि बड़े-बड़े रेटों पर ठेके लेने की रीति निभाते हुए अब भाजपा से संबन्धित कुछ ठेकेदारों को अधिक रेट होने के कारण ठेके नहीं मिल रहे हैं तो इसके लिए वे स्वयं कसूरवार हैं क्योंकि अब कोई भी ठेका सिफारिश पर नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा के आधार पर ही मिलेगा। जहां तक इस आपदा के समय किसी ठेकेदार की जेसीवी मशीन लगाने की बात है, उसके भी नियम व रेट निश्चित हैं और उसे करने के लिए जो प्रस्तुत हो उसे कार्य आबंटित होना स्वाभाविक है। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd