Wednesday, September 27, 2023
ई पेपर
Wednesday, September 27, 2023
Home » एचआरटीसी डिपो जोगिन्दरनगर की दो लॉन्ग रूट की बसों को बैजनाथ डिपो के अधीन करने पर भडक़ी माकपा

एचआरटीसी डिपो जोगिन्दरनगर की दो लॉन्ग रूट की बसों को बैजनाथ डिपो के अधीन करने पर भडक़ी माकपा

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

मंडी/राजन पुंछी : एचआरटीसी डिपो जोगिन्दर नगर की दो लॉन्ग रूट की बसों को जोगिन्दर नगर से छीन कर बैजनाथ डिपो के अधीन करने की माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भडक़ उठी है। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मंडी के जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि 15 सितम्बर को एचआरटीसी के एमडी के निर्देश का हवाला देते हुए एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक के हस्ताक्षरों से युक्त एक ऑफिस ऑर्डर जारी करते हुए कहा गया है कि पब्लिक हित को देखते हुए जोगिन्दर नगर से गुडग़ांव तथा जोगिन्दर नगर से हरिद्वार रूट की दो बसों को जोगिन्दर नगर डिपो से बैजनाथ डिपो को शिफ्ट किया जाता है। कुशाल भारद्वाज ने सवाल किया कि जोगिन्दर नगर की जनता के हितों की बलि देकर ऐसा कौन सा पब्लिक हित बीच में आ गया कि हमारे लंबे संघर्षों के बाद शुरू हुई उपरोक्त दोनों बसों को जोगिन्दर नगर डिपो से छीन लिया? जोगिन्दर नगर से सिर्फ दो बसें ही नहीं छीनी गई हैं, बल्कि कुल मिलाकर इस डिपो के 8 चालक व 8 परिचालक भी बैजनाथ डिपो को ट्रांसफर कर दिये हैं। यह ऑफिस ऑर्डर सीधे-सीधे जोगिन्दर नगर की जनता की सुविधा पर हमला है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि सरकार ने जोगिन्दर नगर डिपो के छीने गए दोनों रूप वहाल नहीं किए तो पूरे जोगिन्दर नगर में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। कुशाल भारद्वाज ने पूर्व भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया कि जोगिन्दर नगर में डिपो का फटा तो टांग दिया लेकिन न तो बसें उपलब्ध कारवाई न ही पूरा स्टाफ दिया। भव्य बस अड्डे का निर्माण, वर्कशॉप के निर्माण जैसे वायदे भी हवाई वायदे ही रहे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd