Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » सीपीआईएम ने केंद्र व पंजाब सरकार की नीतियों खिलाफ की रैली

सीपीआईएम ने केंद्र व पंजाब सरकार की नीतियों खिलाफ की रैली

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

गढ़शंकर/राजिंदर सिंह : सीपीआईएम के आह्वान पर 1 से 7 सितंबर तक केंद्र और पंजाब सरकार की जनविरोधी, मजदूर, किसान, दुकानदार और महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ गांव बीहड़ां, बीनेवाल, महिंदवानी में मजदूरों, किसानों और महिलाओं ने रैली की। पार्टी के प्रांतीय सचिव मंडल सदस्य एवं जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल, जिला सचिवमंडल सदस्य महेंद्र कुमार बड्डोआण, तहसील कमेटी सदस्य मोहन लाल बीनेवाल ने कहा कि केंद्र की सरकार ने जनता को 15 लाख रुपये के लारे, दो करोड़ नौकरियां, डीजल पैट्रोल 35 रुपये लिटर, गैस सिलेंडर 300 रुपये के लारे लगाकर गद्दी पर आई है किंतु इसके विपरीत डीजल पेट्रोल के दाम चरम पर पहुंचाकर।
सरकार ने मनरेगा बजट में 10 हजार करोड़ की कटौती कर मनरेगा मजदूरों को भूखा मरने पर मजबूर कर दिया है। मणिपुर जैसी शर्मनाक घटनाएं कर लोगों का ध्यान असली मुद्दे से भटकाया जा रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार को भी आड़े हाथों लेते किए वादे पूरे करने की मांग की। बीनेवाल गांव में पार्टी को 1000 रुपए की थैली भेंट की गई।
इस मौके बिक्रमजीतसिंह बिंदु भोली, आकाशदीप, सुरजीत कौर, तरसेम लाल, काला राम, रामलाल नेवी ने भी संबोधित किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd