Thursday, June 8, 2023
ई पेपर
Thursday, June 8, 2023
Home » देश के खिलाफ युवाओं को कट्टर बनाने वालों पर शिकंजा, एनआईए ने आईएस से संबंध रखने वाले 10 को पकड़ा

देश के खिलाफ युवाओं को कट्टर बनाने वालों पर शिकंजा, एनआईए ने आईएस से संबंध रखने वाले 10 को पकड़ा

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों ने दावा किया है कि शनिवार को मध्य प्रदेश में 13 जगहों पर मारे गए छापे के मद्देनजर आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित संबंध के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने कहा, उन्हें जबलपुर में हिरासत में लिया गया है। उनके आतंकी समूह आईएस से संबंध हैं। अधिकारी इस सिलसिले में उनसे पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल इस संबंध में एनआईए ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

सूत्रों ने कहा कि उन्होंने इस मामले में छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं, जो आतंकी फंडिंग और देश के खिलाफ युवाओं को कट्टरपंथी बनाने से संबंधित है। पिछले हफ्ते, एनआईए ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) कैडर से संबंधित परिसरों पर छापा मारा था।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd