विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों को भी दें समय
सोलन/प्रताप भारद्वाज : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां विद्यार्थी के समग्र व्यक्तित्व निर्माण में सहायक बनती हैं। डॉ. शांडिल आज सोलन जि़ला की ग्राम पंचायत ममलीग स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की जिला स्तरीय छात्र प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा एवं खेल-कूद, संगीत, नृत्य जैसी गतिविधियां विद्यार्थी को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक विद्यार्थी को योग्य व जिम्मेदार नागरिक बनाती है। शिक्षा से ही समाज में सम्मान व स्थान मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपने कीमती समय को गवाएं नहीं अपितु इसका सदुपयोग करें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों को भी समय दें। डॉ. शांडिल ने युवाओं से नशे जैसी कुरीति से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशा एक क्षणिक सुख है जिसके भविष्य में गम्भीर दुष्परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम केवल स्कूली स्तर पर ही नहीं पारिवारिक स्तर पर भी होनी चाहिए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
डॉ. शांडिल ने ममलीग में विजेताओं को किया सम्मानित
डॉ. धनीराम शांडिल ममलीग स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की जि़ला स्तरीय छात्र प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में 28 से 30 सितम्बर, 2023 तक आयोजित तीन दिवसीय जि़ला स्तरीय छात्र प्रतियोगिता में 60 स्कूलों के 514 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कबड्डी, वॉलीवाल, खो-खो, योग, भाषण कुश्ती इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी के पंकज प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के कार्तिक द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के भूमेश तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन पहले तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की दूसरे स्थान पर रहे। शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन प्रथम तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की द्वितीय स्थान पर रहे। समूह गान प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू दूसरे स्थान पर रहे। वाद्य यंत्र संगीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू द्वितीय स्थान पर रहे।
वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की टीम विजेता रही। लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी की टीम विजेता रहे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के हर्ष को प्रदान किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजैहरा द्वितीय स्थान पर रहे। वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुल्लरवाला दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में एम.आर.ए डी.ए.वी सोलन प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी द्वितीय स्थान पर रहे। कुश्ती प्रतियोगिता में नवज्योति विद्यालय नालागढ़ प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग द्वितीय स्थान पर रहे। योग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी देवरा पहले तथा शिवालिक स्कूल खरौडी दूसरे स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर द्वितीय स्थान पर रहे। मार्चपास्ट प्रतियोगिता में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
|