Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान में तेजी आने की संभावना, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान में तेजी आने की संभावना, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

नई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज)- भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण पूर्व अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान में तेजी आने की संभावना है। इसके साथ ही, कई राज्यों में बारिश को लेकर भी अलर्ट किया है।

आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, “दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर 0830 IST पर अक्षांश 11.5 डिग्री एन और देशांतर 66.0 डिग्री पूर्व, गोवा से लगभग 950 किमी दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 1100 किमी दक्षिण पश्चिम में दबाव। लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटे के दौरान एक चक्रवाती तूफान में तीव्र होने की संभावना है।”

मौसम विभाग ने किया ट्वीट
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, “दक्षिण पूर्व अरब सागर पर दबाव 1130 IST पर अक्षांश 11.9 डिग्री उत्तर और देशांतर 66.0 डिग्री पूर्व, गोवा से लगभग 930 किमी दक्षिण पश्चिम पश्चिम, मुंबई से 1060 किमी दक्षिण पश्चिम में गहन दबाव में तीव्र हो गया। लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 6 घंटों के दौरान एक सीएस में तीव्र होने की संभावना है।”

इसके अलावा, दक्षिण अरब सागर के ऊपर पश्चिमी हवाएं जारी हैं। पश्चिमी हवाओं की गहराई औसत समुद्र तल से 1.5 से 4.5 किमी ऊपर की ओर उठ गई है। केरल में बारिश जारी है। इस बीच, आईएमडी ने रविवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जो अगले चार से पांच दिनों के दौरान गर्मी से राहत दिलाएगा। इसके साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश की बात कही गई है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd