अमृतसर/दीपक मेहरा : कटरा शेर सिंह स्थित डी ए वी कॉलेज अमृतसर के केमिस्ट्री विभाग में कार्यरत प्रो संजना मंझ ने गेट और नेट की परीक्षा एक साथ उत्तीर्ण कर कॉलेज और परिवार वालो का मान बढ़ाया है। यह जानकारी प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने दी। डॉ गुप्ता ने बताया की गेट 2023 परीक्षा में संजना ने ए आई आर 321वा रैंक प्राप्त किया है । वही नेट जे आर एफ में ए आई आर 54वा रैंक प्राप्त किया है । प्रो संजना पीछे दो वर्षो से केमिस्ट्री विभाग में कार्यरत है और इन्होंने स्टेट लेवल टेट परीक्षा भी क्लियर कि हुई है। कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता और विभाग मुखी डॉ अनीता महाजन ने प्रो संजना का स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर प्रो रवि शर्मा, डॉ जे जे महिंद्रु, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ रघु राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
|