श्रीनगर (उत्तम हिन्दू न्यूज): जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को एक किशोर का शव उसके आवास के पास मिला।
पुलिस ने कहा कि 18 वर्षीय लड़के का शव उसके घर के बाहर मिला, जिसकी पहचान जिले के सेल बीरवाह के समीर अहमद राथर के रूप में हुई है। शव के सिर और कान पर चोट के निशान थे।
सूत्रों ने कहा, ”युवक की संभवतः हत्या की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।”
|