सिरस (उत्तम हिन्दू न्यूज): हरियाणा के सिरसा में एचडीएफसी बैंक शाखा के सीनियर मैनेजर दलजीत सिंह पर सिरसा-ऐलनाबाद रोड़ पर गांव मंगाला के पास बाइक सवार तीन युवक ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर इसके बाद फरार हो गए। राहगिरों ने घायल मैनेजर को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल सिरसा में पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल मैनेजर के बयान दर्ज किए।
पुलिस को दिए बयान में घायल मैनेजर दलजीत सिंह ने बताया कि वह मूलत: गांव माधोसिंघाना का रहने वाला है और एचडीएफ सी बैंक शाखा सिरसा में सिनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। गत दिवस वह बाइक पर सवार होक र गांव जा रहा था। मंगाला के पास बाइक सवार तीन युवकों ने याकयक उसका रास्ता रोक लिया। बाइक से नीचे उतरक र नछत्र सिंह निवासी गांव क रीवाला बोला कि आज तुझे गबन का आरोप लगाने का मजा चखाते हैं। इसके बाद तीनों ने उस पर तेजधार हथियार व डंडों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर राहगिरों ने बीबचाव कर उसे छुड़वाया। इसके बाद राहगिरों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस का कहना है कि नछत्र सिंह व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ सदर थाना सिरसा में के स दर्ज क र लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
|