Sunday, June 4, 2023
ई पेपर
Sunday, June 4, 2023
Home » डिफाल्टर घर बैठे ही जमा करवा सकते हैं प्रापर्टी टैक्स

डिफाल्टर घर बैठे ही जमा करवा सकते हैं प्रापर्टी टैक्स

पठानकोट/अजय सैनी
बकाया राशि 10 करोड़ से अधिक होने के बाद निगम की प्रापर्टी टैक्स ब्रांच ने बकाया धारकों को मोबाइल पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। लोगों वाट्स एप व अन्य मोबाइल एप्स के जरिये की भी पेमेंट करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इंचार्ज निगम कमिश्नर एवं जिला उपायुक्त हरबीर सिंह की ओर से शहर के विकास को पटरी पा लाने के लिए निगम को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए टैक्स देने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। प्रापर्टी टैक्स ब्रांच की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बकाया धारकों में 30 प्रतिशत के करीब उपभोक्ता नए जुड़े इलाकों से संबंधित हैं। उक्त एरिया में रहने वालों पर करीब पौने दो करोड़ रुपये खड़े हैं। स्टाफ की कमी को देखते हुए डिफाल्टरों के पास पहुंच पाना मुश्किल है। इसी बात को देखते हुए डिफाल्टरों को मोबाइल के जरिये मैसेज भेजने का काम शुरू किया गया है। ब्रांच का कहना है कि सिटी के साथ-साथ नए जुड़े एरिया से बकाया राशि को रिकवर करना प्राथमिकता रहेगी। प्रापर्टी टैक्स ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि करीब 20,600 ऐसे डिफाल्टर चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने अपना बकाया जमा नहीं करवाया है। इनमें से कुछ पर दो साल तो कुछ पर चार-पांच साल का बकाया है। डिफाल्टरों में 18 हजार के करीब रिहायशी व 2650 के करीब अन्य डिफाल्टर हैं। इन पर करीब 10 करोड रुपये का बकाया खड़ा है। निगम सुपरिंटेंडेंट इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एक साथ 20 हजार लोगों को नोटिस भेजना मुश्किल था। इसी बात को देखते हुए डिफाल्टरों को दर्ज करवाए गए मोबाइल पर मैसेज भेजने का काम शुरू किया गया है।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd