Monday, June 5, 2023
ई पेपर
Monday, June 5, 2023
Home » खिलाड़ियों के लिये रात 10 बजे तक खुले रहेंगे दिल्ली के स्टेडियम : केजरीवाल

खिलाड़ियों के लिये रात 10 बजे तक खुले रहेंगे दिल्ली के स्टेडियम : केजरीवाल

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी खेल परिसर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे ताकि सभी खिलाड़ी देर तक अभ्यास कर सकें।

मुख्यमंत्री के निर्णय को सार्वजनिक करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “हमें समाचार रिपोर्टों के ज़रिये पता चला है कि कुछ खेल परिसर जल्दी बंद हो जाते हैं जिससे देर रात तक अभ्यास करने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के सभी खेल परिसर को खिलाड़ियों के लिये रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है।”

उल्लेखनीय है कि त्यागराज स्टेडियम में अभ्यास करने वाले एथलीट और कोच की ये शिकायतें रही हैं कि उन पर समय से पहले अभ्यास रोकने के लिये दबाव डाला जाता है ताकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजीव खिरवार अपने कुत्ते को टहला सकें।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd