नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज)-जंगपुरा में ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की चोरी की वारदात हुई है। शोरूम मालिकों के मुताबिक, चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया। जंगपुरा के जिस शोरूम में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का शोरूम है। शोरूम मालिक ने बताया कि जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है. इसलिए रविवार को शोरूम बंद करने के बाद जब वो मंगलवार को अपने शोरूम पहुंचे और देखा तो उनके होश उड़ गए।
उन्होंने बताया कि शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी गायब थी। बताया जा रहा है कि चोर दीवार में छेद कर शोरूम में स्ट्रांग रूम तक पहुंचे। पुलिस को शक है कि ये चोरी रविवार को हुई। फिलहाल निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
|