Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » पुरानी पेन्शन बहाली के लिए डिप्टी स्पीकर को मांग पत्र दिया

पुरानी पेन्शन बहाली के लिए डिप्टी स्पीकर को मांग पत्र दिया

गढ़शंकर/राजिंदर सिंह : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब राज्य कमेटी के फैसले अनुसार हलका गढ़शंकर के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी को समिति की गढ़शंकर, माहिलपुर और कोट फतुही इकाइयों द्वारा ब्लॉक कन्वीनर सतपाल मिन्हास और परमजीत कातिब के नेतृत्व में रोष पत्र सौंपा गया। पत्र में मांग की गई कि सरकार द्वारा किए चुनावी वादे अनुसार पुरानी पेंशन लागू करने का एसओपी शीघ्र जारी कर पंजाब के एनपीएस के तहत आने वाले दो लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कमेटी नेता नितिन सुमन और अश्वनी कुमार राणा ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के साथ 6 अप्रैल को पंजाब भवन में हुई बैठक में दो माह के अंदर एस. ओ. पी. जारी करने का वादा किया था लेकिन अब तक पांच माह बीत जाने के बाद भी उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है।
समिति ने पुरजोर मांग की है कि पंजाब सरकार पड़ोसी राज्यों से मार्गदर्शन लेकर जल्द ही पंजाब में भी पुरानी पेंशन लागू करने की अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाकर कर्मचारियों से किया अपना वादा पूरा करे। इस समय परमिंदर पक्खोवाल और नितिन सुमन ने कहा कि 8 अक्टूबर को वित्त मंत्री के चुनाव क्षेत्र दिड़बा में कमेटी की ओर से होने वाली रैली में पंजाब के हजारों कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर अमरजीत सिंह, मनोज कुमार, दिलबाग सिंह, हरजिंदर कुमार, सुभाष चंद्र, विजय, अशोक कुमार, बलकार सिंह, दलविंदर सिंह, गुरबचन सिंह, सुरिंदर कुमार के अलावा जीटीयू नेता नरेश कुमार व शाम सुंदर मौजूद थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd