कुरुक्षेत्र, (दुग्गल)। रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्रियों ने मंगलवार को रेलगाडिय़ों के सही संचालन न होने को लेकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि अम्बाला से पानीपत और पानीपत से अम्बाला की पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कोरोना काल से पूर्व की स्थिति में बहाल किया जाए, ताकि दैनिक यात्रियों व अन्य को जन सुविधाओं का सही लाभ मिल सके।
दैनिक यात्रियों ने बताया कि कुरुक्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र न होने के कारण हजारों कामगारों को नौकरी के लिए प्रतिदिन अम्बाला, करनाल व पानीपत के साथ साथ अन्य जिलों में जाना पड़ता है। ऐसे में रेल यातायात सभी के लिए एक बड़ी सुविधा है। दैनिक रेल यात्रियों का कहना है कि सरकार का काम जनहित में जन सुविधाओं को बढ़ाना होता हैं, लेकिन वर्तमान सरकार इन सुविधाओं को निरन्तर कम करने में लगी है। अपने लगभग 10 साल के कार्यकाल में सरकार ने रेल यात्रियों के हाथ खाली किए हैं।
न इजाफा हुआ और न ही बोगियों की संख्या बढ़ी – ट्रेनों में न ही इजाफा हुआ है और न रेल बोगियों की संख्या बढ़ी है। जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में पैसेंजर यात्रियों के पास आज भी केवल हर ट्रेन में केवल दो डिब्बे हैं, जोकि बड़ी भीड़ से भरे रहते हैं। इनमें बच्चों व बुजुर्गों का यात्रा करना लगभग नामुमकिन होता है। उन्होंने बताया कि पिछले दो माह से ट्रेन संख्या 04584 को बंद किया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, शाम के समय भी कुरुक्षेत्र पहुंचने वाली ट्रेनों का संचालन सही समय पर नहीं है। शाम के समय 4 बजे से 7 बजे के बीच कुरुक्षेत्र पहुंचने के लिए कोई ट्रेन नहीं है।
दैनिक यात्रियों का कहना है कि उन्होंने 2014 व 2019 में भाजपा की सरकार का समर्थन किया है, लेकिन आज कुरुक्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का जन सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं है। इस मौके पर सुनील आहूजा, पवन सचदेवा, अनिल गुप्ता, आनंद कुमार, आशु गोयल, रवि कुमार, अमरीक सिंह, जितेंद्र कुमार, ऋषि शर्मा, अमन कुमार तथा संदीप मौजूद रहे।
|