-5 सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे इमप्लांट सैंटर ऌ:डॉ. बलबीर सिंह
-स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राज्य में ओरल हैल्थकेयर सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए अलग-अलग प्रोजेक्टों का ऐलान
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच के अनुसार राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और मैडीकल कॉलेजों में विश्व स्तरीय ओरल हैल्थकेयर सर्विसिस को यकीनी बनाने के उद्देश्य से पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज ट्रॉमा वार्ड के साथ-साथ सुपर-स्पैशियैलिटी सुविधाओं को यकीनी बनाने के लिए अमृतसर और पटियाला के सरकारी डैंटल कॉलेजों की अपग्रेडेशन के अलावा जि़ला अस्पतालों में एडवांस्ड डैंटल इमप्लांट सैंटर बनाने और ऑर्थोपैन्टोमॉगरम (ओपीजी) मशीनें स्थापित करने समेत कई प्रोजेक्टों का ऐलान किया।
उन्होंने दांतों के डॉक्टरों को अपने क्षेत्र की उन्नत तकनीकें सीखकर महारत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम जि़ला अस्पतालों में बेहतर कारगुज़ारी वाले दांतों के डॉक्टरों को सम्मानित करने और उनको सीधे तौर पर मैडीकल कॉलेजों में तैनात करने का ऐलान किया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में दांतों के डॉक्टरों के सभी खाली पद जल्द भरे जाएंगे।
जिक्रयोग्य है कि यह पहली बार है कि मोहाली, पटियाला, जालंधर, रूपनगर और अमृतसर समेत 5 जि़ला अस्पतालों में एडवांस्ड डैंटल इम्पलांट सैंटर खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही अमृतसर और मोहाली के जि़ला अस्पतालों में हाई-टैक ओपीजी मशीनें-अतिरिक्त और निचले जबाड़े का पैनोरामिक स्कैनिंग डैंटल एक्सरे-स्थापित की जा रही हैं। इन दो मुख्य पायलट प्रोजेक्टों की सफलता के बाद, यह सेवाएं सभी जि़ला अस्पतालों में शुरू की जाएंगी।
नेशनल ओरल हैल्थ प्रोग्राम (एनओएचपी) पंजाब के अंतर्गत राज्य के 280 मैडीकल अफ़सरों (डैंटल) के लिए मोहाली में करवाए गए 5वें सालाना डैंटल रीओरीऐंटेशन प्रशिक्षण सैशन की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने पंजाब के लोगों को ओरल हैल्थकेयर सेवाएं मुहैया करवाने के लिए एनओएचपी पंजाब के यत्नों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस साल पंजाब में 5431 मरीजों के मुफ़्त मुकम्मल दांत इमप्लांट किए गए, जबकि पिछले साल राज्य की डैंटल ओपीडीज में चलाए गए दांतों के पन्दरवाड़े के दौरान मुंह की अलग-अलग बीमारियों के लिए 67478 स्कूली बच्चों और 48028 मरीजों की जांच और इलाज किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने दांतों के पन्दरवाड़े के दौरान मरीज़ों के अधिक से अधिक दांत इमप्लांट करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया और उन्होंने मैडीकल अफसरों (डैंटल) को भी सम्मानित किया, जिन्होंने साल में अधिक से अधिक ओरल सर्जरियां की, डैंटल ओ.पी.डीज में बढिय़ा आईईसी सामग्री प्रदर्शित की या फिर विश्व तम्बाकू मुक्त दिवस पर नवीनतम तम्बाकू विरोधी जागरूकता गतिविधियां करवाईं।
|