ऊना/सुशील पंडित : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दो दिवसीय ऊना जिला के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री 8 सितम्बर को प्रात: 9 बजे हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत नंगनोली में राजीव भवन का लोकार्पण करेंगे। तदपश्चात 9:30 बजे पंजावर में व 10 बजे पंडोगा में पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री प्रात: 10:30 बजे रावमापा पंडोगा में बनने वाले छ: कमरों की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रात: 11:15 बजे बढ़ेड़ा में पेयजल योजना, 11:30 बजे पहाडिय़ां (बढ़ेड़ा) में ट्यूबवैल, दोपहर 12 बजे कांगड़ में रेन शेल्टर, 12:15 बजे लोअर कांगड़ में ट्यूबवैल, 12:30 बजे रोड़ा में पेयजल योजना, दोपहर 1 बजे सैंसोवाल में ट्यूबवैल नं 70, व 1:30 बजे समनाल में ट्यूबवैल नं 84 व 2 बजे हरोली में ट्यूबवैल नं 85 का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री दोपहर 2:15 बजे रावमापा हरोली में आउटडोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। 3 बजे कुठारबीत रेन शेल्टर व 3:30 बजे ग्राम पंचायत हीरां के धुग्गे में ट्यूबवैल का लोकार्पण करेंगे। सायं 4:30 बजे लालूवाल में पेयजल योजना के सुधारीकरण कार्य तथा सांय 5 बजे गोंदपुर जयचंद में बिजनस प्रोमोशन सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इसके अतिरिक्त 5:30 बजे गुरूपलाह में टयूबवैल नं 61 और बाथू में टयूबवैल नं 54/पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री 9 सितम्बर को हरोली विस के तहत गांव खड्ड में बनने वाले इंडोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे।
|