बटाला/अमरजीत : डॉ. गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जिले के हॉट-स्पॉट गांवों में जो किसान इस बार पराली को आग नहीं लगाएंगे , उन्हें जिला प्रशासन की ओर से ‘ पर्यावरण संरक्षक ‘ पुरस्कार से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के 55 हॉटस्पॉट गांवों में से जिस गांव में पराली में आग लगने की एक भी घटना नहीं होगी , उस गांव को एक लाख रुपये के विशेष अनुदान से सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने आगे कहा कि फसल अवशेष के निस्तारण को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि इस बार जिले को पराली में आग लगने की घटनाओं से पूरी तरह मुक्त करने के लिए सख्ती बरती जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपने निर्धारित क्षेत्र में पराली को आग लगने से बचाने के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा और यदि कोई भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही या कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
|