जालंधर/उत्तम हिन्दू न्यूज : नाजायज कालोनियों खिलाफ शिकंजा कसते जालंधर विकास अथॉरिटी ने डीसी-कम-मुख्य प्रशासक घनश्याम थोरी के दिशा-निर्देशों पर गांव ढड्डा में एक अन-अधिकारत कालोनी को गिरा दिया है।
इस संबंधित और Óयादा जानकारी देते डीसी ने बताया कि जिले में नाजायज कालोनियों खिलाफ अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत ऐसे उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस गैर-कानूनी कार्यवाही के लिए कालोनाईजर खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, जिसके बाद अथॉरिटी की तरफ से बनती कार्रवाई की जाएगी।
डीसी ने कहा कि गैर-कानूनी कालोनिया न केवल सरकारी खजाने को भारी नुक्सान पहुंचा रही हैं बल्कि लोगों के साथ भी धोखा हो रहा है क्योंकि कालोनियों के निवासियों को सिवरेज व्यवस्था, बिजली, सड़क, पीने वाले पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन आदेशों का उल्लंघन सहन नहीं किया जाएगा।
|