Wednesday, June 7, 2023
ई पेपर
Wednesday, June 7, 2023
Home » मां काली के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मां काली के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

अमृतसर/दीपक मेहरा
ढोल की ताल पर नाचते हुए हजारों की संख्या में भक्तों ने मां काली के दरबार में नारियल, मिठाइयां, कड़ाह, पूड़ी व अन्य सामान चढ़ाकर परिवार की सुख शांति की कामना की। ज्येष्ठ माह की अपरा एकादशी के दिन भक्त मां भद्रकाली के मेले में सिद्धपीठ मां भद्रकाली मंदिर गेट खजाना में पहुंचने शुरू हो गए। हाथों में नारियल, मां के शृंगार का सामान, फूलों व नीबुओं के हार के अलावा अन्य सामान चढ़ाने के लिए भक्त भीड़ में कई घंटों तक खड़े होकर मां दरबार में हाजिरी भरी। कई लोगों ने मां काली के दरबार में बकरा, शराब व अन्य सामान चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इस मौके महंत वरुण विक्की ने प्रात: मां काली के रुद्र व शांत स्वरूप के दरबार में आरती की। यह ऐसा 900 वर्षीय पुराना सिद्धपीठ है, जहां पर मां काली के रुद्र व शांत स्वरूप की पीठ आपस में जुड़ी है। भक्तों ने मां के दोनों स्वरूपों की दरबार में पूजा की। उन्होंने कहा कि यह मेला 15 दिन तक चलेगा। मेले के दौरान अपने छोटे बच्चों के मुंडन करवाने आए हुए थे। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। महिला कर्मचारियों के अलावा सिविल कपड़ों में भी पुलिस मेले पर नजर रख रही है। मां के दरबार में विधायक डा. अजय गुप्ता, विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह, समाज सेविका सुरभि वर्मा, वरिंदर सहदेव नतमस्तक होने पहुंचे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd