Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » ‘बड़ी देर भई नन्द लाला, तेरी राह तके बृजबाला’ से गूंजा धौमेश्वर महादेव मन्दिर

‘बड़ी देर भई नन्द लाला, तेरी राह तके बृजबाला’ से गूंजा धौमेश्वर महादेव मन्दिर

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्म महोत्सव, प्रवीण शर्मा बने वासुदेव
ऊना/सुशील पंडित : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धौमेश्वर मन्दिर तलमेहड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बड़ी धूम रही और भक्तों का खूब जमावड़ा देखा गया। बुधवार शाम से ही श्रद्धालु मन्दिर में नतमस्तक होने शुरू हो गए और रात्रि जागरण कार्यक्रम भी धौमेश्वर मन्दिर में सम्मिलित हुए। जागरण में पंजाव के गायक अमित धर्मकोटी ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। रात्रि 12 बजे बाल कृष्ण भगवान की झांकी निकाली गई, जिसमें वासुदेव, मन्दिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व देवकी उनकी पत्नि ममता शर्मा बने। वहीं नन्द बाबा की भूमिका राजेश गौतम व नन्द रानी की भूमिका में उनकी पत्नी ज्योति ने निभाई। बाल कृष्ण भगवान की वेद मन्त्रों से पूजा की गई और छप्पन प्रकार के भोग लगाएं गए।
गायक अमित धर्मकोटी ने पंडाल को खूब नचाया और ‘बड़ी देर भई नन्दलाला, तेरी राह तके बृजबाला’, ‘नी मैं नचना शाम दे नाल’ आदि भजनों से पंडाल को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मन्दिर कमेटी के प्रधान प्रवीण शर्मा ने कहा कि हर वर्ष धौमेश्वर मन्दिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहती है और श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व का इंतज़ार रहता है। कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्म उत्सव का पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी और श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर मन्दिर आने वाले भक्तों के लिए विशेष तैयारियां की गई थी। मन्दिर में भंडारे का आयोजन, चायपान, भोजन की व्यवस्था व मन्दिर में पूजा-अर्चना करवाने का प्रवन्ध किया गया था।
प्रवीण शर्मा ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री व चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के सहयोग से मन्दिर परिसर में पानी की विकराल समस्या को सदा के लिए दूर करने के लिए 25 लाख की लागत से 5 लाख लीटर की क्षमता वाला टैंक बनकर तैयार हो गया है। मुख्य गेट से मन्दिर परिसर तक सडक़ के सुधारीकरण कर लिए करीव एक करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है, जिसका टैंडर हो चुका है। शर्मा ने कहा कि धौमेश्वर मन्दिर देश में प्रसिद्ध हो और मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रवन्ध हो, उसी पर कमेटी आगे बढक़र काम कर रही है।
इस मौके पर कमेटी के प्रधान प्रवीण शर्मा ,अध्यक्ष सुखदेव सिंह, सुनील कुमार ,सोहन सिंह,विपन साजन,केशवा नन्द शर्मा, जसबीर सिंह, शिव कुमार, अमरजीत सिंह,राकेश कुमार,अशोक शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd