जालंधर (उत्तम हिन्दू न्यूज) : बीते दिनों जालंधर के थाना नं. 1 में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर 2 भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जश्नबीर सिंह ढिल्लों द्वारा गोइंदवाल साहिब पुल से ब्यास में छलांग लगाने के मामले में नामजद एस.एच.ओ नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी हलविंदर सिंह अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। मामले में तलवंडी चौधरी थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।
जानकारी देते हुए तलवंडी चौधरियां के एस.एच.ओ. जसपाल सिंह ने कहा कि एस.एस.पी. कपूरथला के राजपाल सिंह एवं डी.एस.पी. बबनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लुक आऊट नोटिस जारी किया गया है। पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जालंधर के थाना नं. 1 के एस.एच.ओ. नवदीप सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने और जलील करने से परेशान दो सगे भाईयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जश्नबीर सिंह ढिल्लों ने गोइंदवाल साहिब पुल से ब्यास दरिया में छलांग लगा दी थी। बीते दिन शाम करीब 6 बजे मंड चौधरीवाल के पास ढिल्लों भाइयों में से एक भाई का शव मिल गया था पर दूसरे भाई की तलाश अभी भी जारी है।
|