Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » दिशा समीक्षा एवं अनुश्रवण की बैठक आयोजित

दिशा समीक्षा एवं अनुश्रवण की बैठक आयोजित

सोलन/प्रताप भारद्वाज : सोलन जि़ला में केन्द्रीय मंत्रालयों की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा एवं अनुश्रवण के लिए जि़ला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने बैठक की अध्यक्षता की। सुरेश कश्यप ने सोलन जि़ला में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जि़ला सोलन में अभी तक 13185 रोगियों के उपचार पर लगभग 14 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। हिमकेयर योजना के तहत 16066 रोगियों के उपचार पर लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भव: अभियान आरम्भ किया गया है। इस अभियान के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में व्यापक जागरूकता लाई जाएगी। इस योजना के तीन प्रमुख घटकों में आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा शामिल हैं। इनसे लोगों को व्यापक स्तर पर लाभ होगा।
सांसद ने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा से जानो-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जि़ला सोलन में अभी तक 1214 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 17 लोगों की दु:खद मृत्यु हुई है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि भारी वर्षा के उपरांत भी जिन मकानों में दरारें आ रही है का पुन: निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्रभावितों को और बेहतर सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। बैठक का संचालन अतिरिक्त उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा एवं जि़ला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अजय कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर जि़ला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd