टांडा /हरमेश जैन : जिला भाजपा ओ बी सेल के प्रधान बॉबी राजपुर की अगुबाई में भाजपा कार्यकर्ताओ ने गांव राजपुर गहोत में शहीद सैनिको के घरो में जाकर उनके परिवारिक सदस्यों से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत उनसे उनके घरो की मिट्टी प्राप्त की। जिला प्रधान बॉबी राजपुर ने कहा की एक सितंबर से मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत की जा चुकी है और प्रत्येक गांव में जाकर हमारी टीम के सदस्या एक-एक चुटकी माटी इक_ी कर अमृत कलश में डाल रहे है और फिर इसको दिल्ली में जो नेशनल वार मेमोरियल के पास इस से अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा की मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों द्वारा भुला दिए गए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की एक नई दृष्टि दी है। इस मौके पर भाजपा नेता जवाहर खुराना , भाजपा सर्किल टांडा के प्रधान शालू ज़हूरा ,बलदेव राज ,हरभजन सिंह सैनी ,अमन ,भूपिंदर कौर ,अकविंदर कौर ,मंजीत कौर संदीप खन्ना मौजूद थे।
|