Saturday, September 30, 2023
ई पेपर
Saturday, September 30, 2023
Home » जिला योजना कमेटी ने गढ़ा रेलवे क्रासिंग पर 72 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज बनाने की फाइल सीएम के पास भेजी

जिला योजना कमेटी ने गढ़ा रेलवे क्रासिंग पर 72 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज बनाने की फाइल सीएम के पास भेजी

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

जालंधर/उत्तम हिन्दू न्यूज : जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह की तरफ से गढ़ा रेलवे क्रासिंग पर करीब 72 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास भेजा गया है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कमेटी अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने निवेदन किया है कि इस प्रोजेक्ट को मौजूदा वित्तीय वर्ष (2023-24) की बजट योजना में शामिल किया जाए और फाइनेंस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए।
जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने बताया कि कमेटी की तरफ से लोगों की सहूलियत को देखते हुए इस फ्लाईओवर के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। यह फ्लाईओवर बीएमसी चौक से सटे किंग्स होटल से शुरू होकर पिम्स अस्पताल तक जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बस स्टैंड चौक और गढ़ा रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी क्योंकि पिम्स की तरफ आने-जाने वाले लोग फ्लाईओवर से होते हुए सीधे निकल जाएंगे, उन्हें नीचे जाम में फंसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अमृतपाल सिंह ने कहा कि पिम्स में बड़ी तादाद में मरीजों का आना-जाना रहता है और जाम की वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए इस रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए एक प्रपोजल तैयार किया गया है।
योजना बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए और भी कई प्रोजेक्ट आने वाले दिनों में तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की तरफ से लगातार जन-हितैषी योजनाएं लाई जा रही हैं ताकि लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd