करनाल (डा. हरीश चावला)। जिला नगर योजनाकार विभाग ने नेवल में हैफेड गोदाम के पीछे अवैध कॉलोनी के विरुद्ध तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि यह अवैध कॉलोनी करीब 2 एकड़ में है जिसमें करीब 4 डीपीसी और 2 निर्माणाधीन मकान एवं कच्ची सडक़ों को धवस्त किया गया।
इस दौरान जिला नगर योजनाकार करनाल व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट उप निगम आयुक्त करनाल व थाना कुंजपुरा की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण न करें अन्यथा तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए अवैध निर्माणों के विरूद्ध किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग अवैध कॉलोनियों में प्लॉट लेने से बचें तथा अपने धन की बर्बादी न करें।
|