Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » दोआबा स्विमिंग स्कूल ने करवाई अंतर स्कूल प्रतियोगिता

दोआबा स्विमिंग स्कूल ने करवाई अंतर स्कूल प्रतियोगिता

जालंधर/उत्तम हिन्दू न्यूज– दोआबा स्विमिंग स्कूल द्वारा अंतर स्कूल स्विमिंग प्रतियोगिता करवाई गई। स्विमिंग स्कूल के मुख्य कार्यकर्ता नवनीत सैनी, वरुण, कोच जसविंदर सिंह, सुमनदीप, रोबिन व सहयोगियों द्वारा बड़े ही सुवस्थित ढंग से करवाई गई। विशेष मेहमान बॉबी एडवोकेट, वनीत शर्मा, आयरन मैन अमित सोनी आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में स्विमिंग स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता लडक़े और लड़कियों के विभिन्न वर्गों में आयोजित की गई। लड़कियों के वर्ग में हसरत लबाना, नाम्या अरोड़ा, जैसी कौर, अर्शप्रीत कौर, नेहल, पवन और भव्या विजेता रही और लडक़ों के वर्ग में भव्यम सेठ, युवराज मोदी, इवराज सिंह, अभिजोत सिंह, रूपेश ठाकुर आदि विजेता रहे। विजेता बच्चों को स्विमिंग स्कूल द्वारा मेडल व सर्टीफिकेट प्रदान किए। इस समय बच्चों के अभिभावकों द्वारा खूब तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। स्विमिंग स्कूल द्वारा सभी भाग लेने वाले बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी गई और आए सभी मेहमानों और अभिभावकों का धन्यवाद किया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd