Wednesday, December 6, 2023
ई पेपर
Wednesday, December 6, 2023
Home » मोहम्मद शमी को गिरफ्तार मत कीजिएगा…इस शहर की पुलिस की पोस्ट हुई वायरल

मोहम्मद शमी को गिरफ्तार मत कीजिएगा…इस शहर की पुलिस की पोस्ट हुई वायरल

मुम्बई (उत्तम हिन्दू न्यूज)-विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की धुआंधार शतकीय पारी के बाद शमी के सात विकेटों की बदौलत भारत ने बुधवार को आईसीसी विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच को लेकर मजाकिया अंदाज में दिल्ली पुलिस ने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया, ‘मुंबई पुलिस, आशा है कि आज मोहम्मद शमी द्वारा किए गये हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे।’ दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट का जवाब मुंबई पुलिस ने दिया। मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘दिल्ली पुलिस आप असंख्य दिलों को चुराने के गंभीर आरोपों का मामला बनाने से साथ ही कुछ और को अभियुक्त बनाने से चूक गए।’ मुंबई पुलिस अन्य अभियुक्त से मतलब, टीम में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, श्रेयश अय्यर अदि खिलाडियों से था।

भारत ने मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली ने ओडीआई करियर का अपना 50वां शतक लगाया और इस तरह वह क्रिकेट इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। श्रेयस अय्यर ने भी 70 गेंदों में 105 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद जब भारतीय गेंदबाज पिच पर उतरे, तो उन्होंने भी कहर ढाया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd