नम आंखों से परिजनों एवं परिचितों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें : रितिन खन्ना
चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अफसर और डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन राजीव तिवारी की माता श्रीमती प्रभा तिवारी का 14 मई को देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11.30 बजे सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट चंडीगढ़ में किया गया। इस अवसर पर परिजनों एवं परिचितों ने नम आंखों से प्रभा तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यूटी डीजीपी परवीर रंजन, स्वास्थ्य सचिव एवं हाउसिंग बोर्ड सीईओ यशपाल गर्ग, आईजी आरके सिंह, अमित तलवाड़, डायरेक्टर आयुष अखिल कुमार, एसडीएम श्याम गर्ग, लाइसेंसिंग अथॉरिटी प्रद्युम्न, चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया, डा. राजीव कपिला समेत कई शख्सीयतों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर राजीव तिवारी से संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। दैनिक उत्तम हिन्दू के कार्यकारी संपादक श्री रितिन खन्ना ने श्रीमती प्रभा तिवारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
|