Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » प्रदेशभर में चलाया गया ड्राइंग-डे अभियान : रणदीप पूनिया

प्रदेशभर में चलाया गया ड्राइंग-डे अभियान : रणदीप पूनिया

चण्डीगढ, (धरणी)- हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा निर्देशानुसार के मार्गदर्शन में डेंगू की रोकथाम हेतु प्रदेशभर में रविवार को सूखा दिवस के रूप में मनाते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य टीमों द्वारा लगभग 1,20,000 घरों का दौरा किया और लगभग 1629 घरों को मच्छर पैदा होने के कारण नगर पालिका उपनियम वीबीडी नियंत्रण 2010 के तहत नोटिस दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि अभियान के दौरान कूलर, टंकी, कचरे में फैंके गए प्लास्टिक के कप, बोतल, थैले व छत पर फैंका गए पुराना सामान, फूलदान, फ्रिज- ट्रे व टायर इत्यादि मच्छरों के प्रजनन के संभावित स्थान जिनमें बारिश का पानी इक_ा हो जाता है उनकी जांच करने के लिए स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर का दौरा कर लगभग 16000 इश्तहार बांटे गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को अपने घरों से मच्छरों के पैदा होने के स्थानों को खत्म करने, पानी के बर्तनों की जांच करने व उन्हें सप्ताह में एक बार हर रविवार को अवश्य खाली करने के लिए जागरूक किया गया।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd