पटियाला (उत्तम हिन्दू न्यूज): अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश सिंह भोला के पास मोबाइल मिलने के बाद शनिवार को उसे पटियाला की सेंट्रल जेल से गुरदासपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। जेल अधिकारियों के मुताबिक पटियाला जेल में इस समय रोड रेज मामले में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू बंद हैं। ऐसे में एक बड़े नशा तस्कर के पास मोबाइल मिलने के मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
पटियाला जेल के सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह टिवाणा ने भोला को गुरदासपुर जेल शिफ्ट करने की पुष्टि करते हुए कहा कि जेल के नियमों को तोड़ने वाले किसी भी कैदी या हवालाती को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई हर हाल में होगी।
|