नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस पलट गई। एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह घटना सेक्टर- 15 इलाके में हुई और घटना के संबंध में एक कॉल मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।”
अधिकारी ने कहा, ”इलेक्ट्रिक बस पलटने से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।” उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें घटनास्थल पर हैं और जांच चल रही है। हादसे में 5-6 सवारियां के चोटिल होने की खबर है। यह हादसा रोहिणी के केएन काटजू मार्ग पर सचदेवा स्कूल के सामने हुआ। हादसे के समय बस में दर्जनभर सवारियां यात्रा कर रही थीं।
बताया जाता है कि बस सचदेवा स्कूल से बाईं तरफ टर्न ले रही थी, इसी दौरान पलट गई। बस चालक का कहना है कि मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना घटी। 15 दिन के भीतर डीटीसी बस का यह दूसरा हादसा है।
|