Thursday, September 21, 2023
ई पेपर
Thursday, September 21, 2023
Home » ऊना में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर, लोगों के घरों में भरा पानी

ऊना में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर, लोगों के घरों में भरा पानी

स्वां नदी में ट्रैक्टर चालक फंसा, झलेड़ा-घल्लुवाल पुल पर कुछ घंटो के लिए ट्रैफिक बंद, पुलिस तैनात –
ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब क्षेत्र में भारी बारिश होने के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। उपमंडल अंब में भारी बारिश होने के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया है और गाडिय़ां पानी में कई फीट तक डूब गई। वहीं गगरेट की स्वां नदी उफान पर आने के चलते उसमे एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फंस गया और पानी ज्यादा आने के कारण उसने ट्रैक्टर की छत पर चढक़र अपनी जान बचाई। जिसके बाद उसको रेस्क्यू किया गया। वहीं ऊना-होशियारपुर रोड स्थित गांव घालुवाल में स्वां नदी में बारिश से पानी ज्यादा आने के कारण सुरक्षा को देखते हुए झलेड़ा- घालुवाल पुल पर ट्रैफिक को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया। लोगों को पुल पर गुजरने से रोक लगा दी गई है जिला प्रशासन द्वारा पुल की दोनो तरफ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।

आईपीएच विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने घालूवाल झलेड़ा पुल का लिया जायज़ा
अधिकारी ने बताया कि ऊपरी क्षेत्र में हुई ज्यादा वारिश से नदी में पानी ज्यादा आने के चलते पुल की सुरक्षा को देखते हुए इस पर ट्रैफिक को कुछ घंटों के लिया रोका गया है। पानी का जलस्तर कम होने के बाद ट्रैफिक को शुरू कर दिया जायेगा। वहीं, ऊना में पानी में फसी कार को जेसीबी की मदद से निकाला गया है।

लोगों की आलू की फसल पूरी तरह तबाह
विधानसभा गगरेट व चिन्तपूर्णी, कुटलैहड में भारी वारिश होने के कारण स्वां नदी मे पानी का तेज बहाव आने के कारण वलजिन्द्र सिंह पुत्र बिशन दास, विजय कुमार पुत्र विशन दास, प्रेम चन्द पुत्र तेलू राम करीब 300/350 कनाल, कुलदीप कुमार पुत्र बिहारी लाल 150 कनाल, अंकुर कुमार पुत्र शिव कुमार 500 कनाल,जगदीश राम,नेक राम पुत्र राम जी दास 200 कनाल,राज कुमार पुत्र जगन्नाथ 150 कनाल,गुरदेव सिंह पुत्र दीना नाथ 85 कनाल,किशोरी लाल पुत्र राम दास 40कनाल जमीन, वार्ड नंबर 7 भलोला ग्राम पंचायत पनोह व राजीव कुमार पुत्र ध्यान चन्द 80 कनाल,विजय कुमार पुत्र प्रीतम चन्द 300 कनाल, राम आसरा पुत्र भूला राम 80 कनाल जमीन लोअर वसाल तहसील व जिला ऊना की जमीन में लगे आलू की फसल नष्ट होने की सूचना प्राप्त हुई है। 

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd