Friday, March 29, 2024
ई पेपर
Friday, March 29, 2024
Home » हरियाणा में अलसुबह एक्शन, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने मारी रेड

हरियाणा में अलसुबह एक्शन, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने मारी रेड

रेवाड़ी (उत्तम हिन्दू न्यूज): हरियाणा में संगठित अपराध और गैंगस्टर्स के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत शुक्रवार की अलसुबह रेवाड़ी जिले में पुलिस ने 15 से ज्यादा जगह गैंगस्टर्स, उनके गुर्गो और पनाह देने वाले लोगों के ठिकानों पर रेड की। एक साथ 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कई जगह पर संदिग्ध वस्तु और पैसे भी रिकवर हुए है।हालांकि पुलिस की तरफ से अभी रिकवरी को लेकर अधिकारी बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि रेवाड़ी पुलिस का ऑपरेशन ‘प्रहार’ पूरी तरह गुप्त रखा गया था। शुक्रवार की सुबह साढ़े 4 बजे पुलिस ने मोर्चा संभाला और इसके बाद एक साथ सभी ठिकानों पर रेड की।

रेवाड़ी में गैंगस्टर्स के ठिकानों संघी का बास, नई आबादी, गुर्जरवाड़ा, मोहल्ला बास सिताबराय, धारूहेड़ा चुंगी, सत्ती कॉलोनी, धक्का बस्ती के अलावा कई गांवों में भी छापेमारी की गई है।

कार्रवाई के दौरान सादी वर्दी में सैकड़ों पुलिस जवान गाड़ियों में सवार होकर अपराध जगत से जुड़े लोगों के घरों में दबिश देने पहुंचे।

इतना ही नहीं अपराधियों के गुर्गो, उन्हें किसी भी प्रकार से मदद देने वालों के यहां भी छापेमारी की गई है। ऑपरेशन की अगुवाई पुलिस के सीनियर ऑफिसर कर रहे थे।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd