नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज)-जिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूस को ईडी ने नोटिस जारी किया है उन रिपोटर्स पर कंपनी की तरफ से बयान आ गया है। कंपनी ने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें कोई नोटिस जारी नहीं किया है। टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने कंपनी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत 9,000 करोड़ रुपये ($1.1 बिलियन) के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
दरअसल अप्रैल में ईडी ने बायजू के अलग-अलग दफ्तर और कैंपस में छापेमारी की थी। इसके बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि कंपनी किसी भी दूसरे स्टार्टअप की तुलना में भारत में ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लेकर आई है। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि फर्म बायजू विदेशी मुद्रा विनिमय कानून का पूरी तरह से पालन करती है।
|