Saturday, September 23, 2023
ई पेपर
Saturday, September 23, 2023
Home » खाद्य तेल, मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड में नरमी

खाद्य तेल, मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड में नरमी

SCHOOL OF EMINEC PUNJAB

इंदौर (उत्तम हिन्दू न्यूज): सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी सुस्ती से भाव नरमी लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड सस्ता बिका। आवक कमी से तिलहनों में भाव ऊंचे रहे। कपास्या खली‌ 75 रुपये प्रति 60 किलोग्राम महंगी बिकी।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1800 से 1820 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1790 से 1800 रुपये प्रति 10 किलोग्राम होकर बंद हुआ। सोयाबीन रिफाइंड 925 से 930 रुपये पर खुलकर 920 से 925 रुपये बिका। पाम तेल 905 से 910 रुपये खुलकर 910 से 915 रुपये होकर बंद हुआ। तिलहन जिन्सों में मांग से भाव मजबूती लिए बताए गए। पशु आहार कपास्या खली ‌‌‌‌में लिवाली‌ रही। इससे 75 रुपये बढ़ गए।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd