नाभा/अशोक सोफत – जन्मअष्ट्रमी का पर्व जहॉ पूरे भारत में बड़ी धूम धाम व श्रद्वा के साथ हर साल मनाया जाता है वही इसकी सुंदर झलक नाभा में भी देखने को मिली । नाभा में दो दिन पहले मंदिरों को सुंदर लाईटों से सजाया गया शहर में शिव मंदिर हीरा महल, चौक देवी दयाला मंदिर , मोती पुरी डेरा , श्री राम मंदिर बैंक स्ट्रीट , पंच मुखी मंदिर , राधा कृष्ण मंदिर पटियाला गेट , काली माता मंदिर , ठाकुर श्री सत्यानाराण मंदिर , व सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया। मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को झूले में बिठाया गया ।अनेको मंदिरों में सुंदर झाकिया बनाई गई भगतो की और से पक्तियों में पहुॅच कर माथा टेका व सुंदर झाकिया देखी । छोटे छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण , राधा रानी के सुंदर वस्त्र पहन कर सुंदर मनमोहक छवि का चित्रण किया। इसी के चलते छोटी बच्ची पारूषी डल्ला भगवान के वस्त्र डाले हुए ।
|