Thursday, November 30, 2023
ई पेपर
Thursday, November 30, 2023
Home » मगनरेगा के अधीन काम करते मुलाजिम भी ईएसआई के दायरे में

मगनरेगा के अधीन काम करते मुलाजिम भी ईएसआई के दायरे में

सरकार मगनरेगा के अधीन काम करते मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध : भुल्लर
चंडीगढ़/नरेंद्र जग्गा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज मगनरेगा के अधीन काम करते मुलाजिमों को एंपलाईज़ स्टेट इंशोरैंस ( ईएसआई) के दायरे में लाने के हुक्म जारी किए हैं।
आज यहां मगनरेगा कर्मचारी यूनियन के नेताओं के साथ हुई मीटिंग को संबोधित करते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार मगनरेगा के अधीन काम करते मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य की तरफ से बीते साल के दौरान मगनरेगा के अधीन काम करते मुलाजिमों की अथक मेहनत के कारण ही देश भर में मगनरेगा स्कीम लागू करने में पंजाब राज्य की बीते वर्षों की पोजि़शन में सुधार हुआ है।
मगनरेगा कर्मचारी यूनियन द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री को अवगत करवाया गया, जिसको मंत्री द्वारा तुरंत हल किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री की तरफ से अधिकारियों को हिदायत की गई कि मगनरेगा स्कीम के अधीन कंट्रैक्ट पर लिए जाने वाले मुलाजिमों का कंट्रैक्ट पीरियड एक साल करने सम्बन्धी हुक्मों की पालना न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पत्र जारी किए जाएं। इसके अलावा जिन मगनरेगा कर्मचारियों को लक्ष्य पूरा न करने के कारण नौकरियों से निकाला गया है, उन्होंने सम्बन्धित चैकिंग करवाने के आदेश भी दिए गए। इसके एलावा उन्होंने मगनरेगा में स्टाफ की कमी को दूर करने और सोशल आडिट करने वाली टीमों को उचित ट्रेनिंग देने के भी हुक्म दिए।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd