Friday, September 22, 2023
ई पेपर
Friday, September 22, 2023
Home » फतेहगढ़ साहिब में AGTF और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, चली गोलियां

फतेहगढ़ साहिब में AGTF और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, चली गोलियां

फतेहगढ़ साहिब (उत्तम हिन्दू न्यूज): फतेहगढ़ साहिब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार ये ये मुठभेड़ देर रात को हुई और इसमें 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इन गैंगस्टरों ने 29 मई को बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप के कारिंदों से 40 लाख कैश लूटा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहगढ़ साहिब में पेट्रोल पंप से लूट करने वाले गैंगस्टर एक आई-20 कार में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को दी। AGTF ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से खरड़ में नाकाबंदी कर दी।

नाके पर जैसे ही आई-20 कार आई तो पुलिस कर्मचारियों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस पर AGTF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस फायरिंग में गोली लगने से दोनों गैंगस्टर घायल हो गए और उन्हें AGTF ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायल गैंगस्टरों को देर रात मरहम पट्टी के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया था।

GNI -Webinar

@2022 – All Rights Reserved | Designed and Developed by Sortd